Trending

CM मान ने 457 कर्मचारियो को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- ‘ये चार नेता मुझे देते हैं सिर्फ गालियां’

मान ने ‘मिशन रोजगार’ के तहत युवाओं को बड़ी सौगात दी। सोमवार को इस योजना के तहत भर्ती हुए 457 कर्मचारियो को नियुक्ति पत्र सौंपा है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ‘मिशन रोजगार’ के तहत राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। सोमवार यानी 26 फरवरी को इस योजना के तहत उन्होंने अलग-अलग विभागों में हाल ही के भर्ती हुए 457 कर्मचारियो को नियुक्ति पत्र सौंपा है। साथ ही AAP की सरकार के गठन से लेकर अब तक 40,000 से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियां देकर इनके परिवारों के जीवन को रोशन करने का काम किया है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कई जुबानी तीर भी छोडे़।

‘ये चार नेता मुझे सिर्फ गालियां देते हैं…’- CM भगवंत मान

मुख्यमंत्री मान ने वहां मौजूद नौजवानों को संबोधित करते हुए विपक्षी दल पर खूब आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, “इस राज्य के 4 नेता सुखबीर सिंह बादल, प्रताप सिंह बाजवा, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और नवजोत सिंह सिद्धू सिर्फ मुझे गालियां देते है। क्यूंकि मैं एक साधारण घर से संबंध रखने वाला आम आदमी हूं। इन्होंने कभी सोचा नहीं था कि साधारण घरों के आम लड़के उनकी कुर्सियों पर कभी बैठेंगे।”

हरभजन सिंह ईटीओ से लेकर सिद्धू तक सबको लिया आड़े हाथ

आगे उन्होंने कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ को भी आड़े हाथ लिया। हरभजन की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि, “वह दो विभागों के मंत्री है, यह चीज इन से बर्दाशत नहीं होती है। इन की गालियों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू को तो उन्होंने शादियों में दिए जाने वाले सूट की तरह बताया। सिद्धू पर चर्चा करते हुए मान ने कहा कि, “कांग्रेस की किस्मत खराब है कि उन्होंने यह सूट खोल दिया है अब न ही इसको दोबारा लिफाफे में डाला जा रहा और न ही सिलवाया जा रहा है।

लोगों के लिए किए गए कार्यों के बारे में भी की चर्चा

वहीं, अपने सरकार के कामयाबियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि, हमारी आम आदमी पार्टी के सरकार ने पंजाब में अब तक 40 हजार युवाओं को नौकरी दी है। यहाँ ऐसा एक भी आदमी नहीं होगा, जिसने पैसे या सिफारिश से नौकरी पाई हो। मेरे लिए पूरे पंजाब की जनता खास है। यहाँ के युवा अब अपनी पुरानी असफलताओं को भूल आगे बढ़ें।” नए नियुक्त हुए युवाओं को CM मान ने मेहनत व लगन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने अपने सरकार के तरफ से राज्य के लोगों के लिए अब तक किए गए कार्यों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की।

Related Articles

Back to top button