CM Yogi ने दी 48 विकास परियोजनाओंं की सौगात, बोले- यूपी में विकास की तेज हुई रफ्तार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने जो कहा, वो करके दिखाया। यूपी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, यूपी में विकास की रफ्तार तेज हुई हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1007 करोड़ की 48 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। यहां महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1007 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होने जनसभा को भी संबोधित किया।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने जो कहा, वो करके दिखाया। यूपी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, यूपी में विकास की रफ्तार तेज हुई हैं। उन्होने कहा कि सरकार हर वर्ग के बारे में सोच रही है, मेडिकल कॉलेज बन रहा है, आज पूरे यूपी में विकास हो रहा है, सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में तेजी से विकास हो रहा है। किसानों के हित में कई काम किये गए हैं। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है। उन्होने कहा कि पीएम के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है,मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

Related Articles

Back to top button