बांदा हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, ट्रक से टकरा झोपड़ी में जा घुसा था DCM

डीसीएम ड्राइवर डीसीएम छोड़ मौके से फरार हो गया। भीषण हादसे में एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची सहित दो की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बांदा में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

आपको बता दें कि बांदा में तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम खड़े ट्रक से टकराकर सड़क किनारे बनी झोपड़ी में घुसा। भयंकर हादसे में झोपड़ी में सो रही एक मासूम बच्ची सहित 3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर लेकर आई, जहां परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने 10 वर्षीय मासूम बच्ची सहित दो को मृत घोषित कर दिया, गंभीर रूप से घायल गर्भवती महिला का उपचार जारी है।

घटना शहर कोतवाली अंतर्गत एफसीआई गोदाम मवई बाईपास की है। घटना के बाद से डीसीएम ड्राइवर डीसीएम छोड़ मौके से फरार हो गया। भीषण हादसे में एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची सहित दो की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button