‘संविधान भी बदलना होगा’…चुनावी माहौल में बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह के बयान से बवाल?

सरकार बनाने के लिए 272 सांसद चाहिए लेकिन संविधान संशोधन या संविधान बदलने के लिए दो तिहाई बहुमत चाहिए. नियम बदलना होगा और संविधान भी बदलना होगा.

अयोध्या– एक तरफ सभी राजनीतिक दलों के लोग अपनी अपनी चुनावी तैयारियों में लगे हुए है.चुनावी मैदान में प्रचार प्रसार जोरो-शोरों से चल रहा है. इसी बीच में अयोध्या से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह एक विवादित बयान दे दिया है.

लल्लू सिंह ने संविधान को बदलने को लेकर बयान देते हुए कहा कि सरकार बनाने के लिए 272 सांसद चाहिए लेकिन संविधान संशोधन या संविधान बदलने के लिए दो तिहाई बहुमत चाहिए. नियम बदलना होगा और संविधान भी बदलना होगा.

अब बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह के इसी बयान पर राजनीतिक गलियारों का पारा हाई हो गया है.विपक्ष ने बीजेपी पार्टी को जमकर घेरा है.

लल्लू सिंह के इस बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हमला करते हुए कहा कि आज अंबेडकर जयंती है. परसों मोदी जी ने कहा था कि स्वयं अंबेडकर जी भी आ जाएं तो भी संविधान नहीं बदल सकते. अब अयोध्या से भाजपा के वर्तमान सांसद लल्लू सिंह खुलेआम कह रहे हैं. संविधान बदलना है इसलिए 400 सीटें जीतनी होंगी. विपक्ष के कई और नेताओं ने बीजेपी को इस मामले में घेरा है.

Related Articles

Back to top button