UPPCL अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग में सेंधमारी, साइबर क्राइम का मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस…

यूपीपीसीएल की उच्चाधिकारियों के होश तब उड़ गए जब उच्च स्तरीय एक बैठक के दौरान चल रहे ऑनलाइन मीटिंग ने किसी ने सेंधमारी कर दी. एक अनजान ईमेल आईडी मीटिंग में लॉगिन कर गया था. जिसके बाद हड़कंप मच गया. बहरहाल, इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की हाई लेवल मीटिंग में किसी अज्ञात शख्स ने सेंधमारी कर दी. दरअसल, मामला साइबर अपराध से जुड़ा हुआ है. बीते शुक्रवार को यूपीपीसीएल की ऑनलाइन हाई लेवल मीटिंग चल रही थी. इसी बीच एक अज्ञात शख्स मीटिंग को ज्वाइन कर जाता है. बताया जा रहा है कि शख्स ने 123y@gmail.com से मीटिंग में लॉगिन किया था.

यूपीपीसीएल की उच्चाधिकारियों के होश तब उड़ गए जब उच्च स्तरीय एक बैठक के दौरान चल रहे ऑनलाइन मीटिंग ने किसी ने सेंधमारी कर दी. एक अनजान ईमेल आईडी मीटिंग में लॉगिन कर गया था. जिसके बाद हड़कंप मच गया. बहरहाल, इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

जानकारी के मुताबिक, रोज सुबह यूपीपीसीएल के अध्यक्ष अलग-अलग डिस्कॉम के एमडी और अन्य अधिकारियों से वेबेक्स के जरिए ऑनलाइन मीटिंग किया करते थे. इसी बीच शुक्रवार के दिन यह घटना हुई. ऐसा मामला प्राइवेसी से संबंधित साइबर क्राइम है. साइबर क्रिमिनल्स के हौसले इतने बुलंद हैं कि किसी मीटिंग में क्या बातचीत चल रही है उसमें वो अवैध तरीके से दाखिल हो जा रहे हैं. बहरहाल हजरतगंज पुलिस और साइबर सेल की टीम मिलकर मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button