देहरादून: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव और डीजीपी से की मुलाकात, कानून व्यवस्था को लेकर की चर्चा

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव और डीजीपी से मुलाकात की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है। प्रतिनिधिमंडल ने कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भाजपा पर प्रदेश में माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया।

देहरादून. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव और डीजीपी से मुलाकात की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है। प्रतिनिधिमंडल ने कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भाजपा पर प्रदेश में माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में मुख्य सचिव और डीजीपी से मुलाकात की है। जहां प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल किए गए। पीसीसी अध्यक्ष करण माहरा का कहना है की बीजेपी से जुड़े कुछ लोग प्रदेश में माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे है। पुरोला इसका उदाहरण है। जहां हिंदू मुस्लिम दो युवकों को लड़की भगाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया। पीसीसी अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि अब लव जेहाद की बात कर महापंचायत बुलाई गई है। ऐसे में हमने मांग की है की दोषियों को बख्शा न जाए। साथ ही जो लोग शांति भंग करने की कोशिश कर रहे है उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही हो।

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन का कहना है की ठीक चुनाव से पहले बीजेपी इस तरह की घटनाओं को अपने चुनावी हथियार के तौर पर प्रयोग करती है। लेकिन कांग्रेस किसी भी महिला के अपमान को सहन नही करेगी और न ही देश प्रदेश के मुद्दो से ध्यान भटकने देगी। हमने डीजीपी से मांग की है की ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जाए और भड़काने वाले लोगो पर भी कार्यवाही हो।

Related Articles

Back to top button