दिल्ली के CM केजरीवाल अब जाएंगे तिहाड़, कोर्ट ने भेजा 15 दिन के न्यायिक हिरासत में…

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पेश किया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ED का शिकंजा कसता जा रहा है। खबर है कि सोमवार यानी 1 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले पर सुनवाई के दौरान CM केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेज दिया है। कोर्ट के आदेश के तहत अब CM केजरीवाल को 15 अप्रैल तक दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। इस बीच केजरीवाल ने अपने वकीलों के जरिए कोर्ट में याचिका दायर करते हुए तिहाड़ ले जाने के लिए तीन किताबों की मांग की है।

दरअसल, सोमवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पेश किया। जहां कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेजने का आदेश सुनाया है।

इस बीच कोर्ट में केजरीवाल ने अर्जी डालते हुए जेल में तीन किताबें ले जाने की इजाजत मांगी है। जिनमे भगवदगीता, रामायण और वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चौधरी की किताब ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड’ शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने जेल में अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जरुरी दवाओं की भी मांग की है। वहीं, उन्होंने न्यायिक हिरासत में विशेष आहार की मांग के साथ धार्मिक लॉकेट पहनने की अनुमति भी मांगी है।

Related Articles

Back to top button