दिल्ली पुलिस बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज करेगी FIR, सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेगी.

Delhi; दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेगी. भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ को नवीनतम स्थिति के बारे में सूचित किया.

याचिकाकर्ता पहलवालों के वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में शिकायतकर्ता महिला पहलवानों को सुरक्षा देने की मांग की. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम दिल्ली पुलिस कमिश्नर को सुरक्षा देने को कहेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो अगले शुक्रवार को इस मामले पर फिर सुनवाई करेंगे.

बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स की मांग पर अब एक्शन होता दिखाई दे रहा है. देशभर में इस मुद्दे के गरमाने के बाद अब सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि इस मामले में आज ही FIR दर्ज कर ली जाएगी.

Related Articles

Back to top button