उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावी रैली पर रोक लगाने की सुप्रीम कोर्ट से मांग

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव में होने वाली चुनावी जनसभाओं और रैलियों पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल हुई। सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका वकील चंदन कुमार ने दाखिल किया है । सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में चुनावी राज्यों में जारी राजनीतिक रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगाने की मांग की साथ ही चुनाव आयोग को यह निर्देश देने की भी मांग की गई कि चुनावी राज्यों में सभी रैलियां वर्चुअल तरीके से कराई जाए।

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया कि चुनावी राज्यों में राजनीतिक रैलियों को लेकर जारी की गई चुनाव आयोग की गाइडलाइन और आदेश का पालन सही तरीके से नहीं हो रहा है याचिका में कहा गया कि बंगाल चुनाव के समय दी चुनाव में लापरवाही देखने को मिली थी जिसका नतीजा सभी ने देखा लिहाजा चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए।

Related Articles

Back to top button
Live TV