एम्बेड परियोजना के तहत गठित ओजस ”छू मच्छर चिल्ड्रन क्लब” के माध्यम से होंगे डेंगू – मलेरिया नियंत्रण के प्रयास

ग्वालियर शहर में डेंगू मलेरिया नियंत्रण की दिशा में शा. हाईस्कूल घांसमंडी मुरार में (ओजस “छू मच्छर चिल्ड्रन क्लब”) के बच्चों को ट्रेकशूट वितरित कर प्रशिक्षण में दिलाई डेंगू मुक्त स्वच्छ ग्वालियर की शपथ। ग्वालियर जिले में डेंगू मलेरिया नियंत्रण की दिशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनीष शर्मा के निर्देशन में एम्बेड परियोजना के तहत लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

जिला स्वस्थ्य समिति, गोदरेज व फेमिली हेल्थ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में क्रियान्वित एम्बेड परियोजना के तहत आज दिनांक -16 मार्च 2023 को शा. हाईस्कूल घांसमंडी मुरार में (ओजस “छू मच्छर चिल्ड्रन क्लब”) के साथ मलेरिया डेंगू की रोकथाम के विषय में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत (ओजस “छू मच्छर चिल्ड्रन क्लब”) सभी बच्चों को ट्रेकशूट वितरित कर डेंगू मलेरिया की रोकथाम विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित संभाग समन्वयक एम्बेड परियोजना फेमिली हेल्थ इंडिया व प्राचार्य संजीव शर्मा, व्याख्याता शा. विद्यालय क्रमांक -2 आर. एन. शर्मा द्वारा बच्चों को मच्छर का लार्वा दिखा कर पोस्टर व प्रदर्शन के माध्यम से रोचक ढंग से मच्छर के जीवन चक्र व डेंगू व मलेरिया की पहचान व बचाव के साधनों के विषय में बच्चों को समझाया साथ ही साथ बच्चों को अपने अपने घर व आस पड़ोस से मच्छर के लार्वा को विनिष्टिक्रत कर करने की जिम्मेदारी दे कर घरों में मच्छर ना पनपने हेतु आवश्यक सावधानियों के विषय में बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों व स्टाफ में स्वच्छ व डेंगू मुक्त ग्वालियर की शपथ ली। आयोजित सम्पूर्ण कार्यक्रम में 55 बच्चों के साथ 70 लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई।

Related Articles

Back to top button