हम अपनी जीभ से रंग से आपनी हेल्थ का अंदाजा लगा सकते हैं। क्योंकि जीभ का रंग और उस पर जमी परत आपको कौन सी बीमारी है, इसकी जानकारी दे सकता है और आज हम आपको बताएंगे की अपकी जीभ के रंग कौन सी बीमारियों को इंगित करते है। जिसको जानकर आप खुद को स्वस्थ रख सकते हो।
1-स्वस्थ्य इंसान की जीभ का कलर हमेशा गुलाबी होता है ।
2-जीभ में पीलापन हमेशा बुखार या पेट से जुड़ी समस्या को बताता है ।
3-अगर जीभ का रंग सफेद है तो ये फंगल इन्फेक्शन का देश देती है
4-बैक्टीरिया आदि के ज्यादा जमाव के कारण जीभ काली पड़ने लगती है ।
5-सामान्य से ज्यादा समतल जीभ शरीर में आयरन , विटामिन व फोलिक एसिड की कमी को बताती है।