कानपुर में ईद उल फितर की नमाज सम्पन्न, डीएम व पुलिस कमिश्नर ने दी मुबारकबाद

ईदगाह कमेटी के सदस्य ने बताया कि 106 साल में पहली बार ऐसा हुआ है की ईद की नमाज दो शिफ्टों में अदा की गयी है।

कानपुर की बड़ी ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है की नमाज दो शिफ्ट में अलग-अलग समय पर अदा की गयी। ईदगाह कमेटी के सदस्य ने बताया कि 106 साल में पहली बार ऐसा हुआ है की ईद की नमाज दो शिफ्टों में अदा की गयी है। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे और दूसरी शिफ्ट में 9:30 बजे की नमाज ईद की नमाज अदा की गई।

ईद की नमाज में पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ आईटीबीपी के जवान भी तैनात किए गए। सड़क पर नमाज ना अदा की जाए इसके लिए ईदगाह कमेटी के द्वारा लगाए गए वालंटियर भी लगातार काम करते रहे।

बता दें कि कानपुर की बड़ी ईदगाह में पहली शिफ्ट में तकरीबन दो लाख लोगों ने ईदगाह के भीतर नमाज अदा की। बीते सालों में ईद की नमाज में कानपुर की इस बड़ी ईदगाह की नमाज’ में तकरीबन 4 से 5 लाख लोग एक साथ नमाज पढ़ते थे। वहीं नमाज के बाद मौके पर उपस्थित कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और डीएम राकेश कुमार सिंह ने भी सभी को ईद उल फितर की शुभकामनाएं दी 

Related Articles

Back to top button