इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए किया टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

एजबेस्टन में भारत के खिलाफ 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए आज इंग्लैंड टीम ने अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी। और उन्होंने अपनी प्लेइंग-11 में एलेक्स लीस , जैक क्राउली , ओली पोप , जो रूट , जॉनी बेयरस्टो , बेन स्टोक्स ( कप्तान ) , सैम बिलिंग्स ( विकेटकीपर ) , मैथ्यू पोट्स , स्टुअर्ट ब्रॉड , जैक लीच और जेम्स एंडरसन को शामिल किया है।

एजबेस्टन में भारत के खिलाफ 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम ने अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी। और उन्होंने अपनी प्लेइंग-11 में एलेक्स लीस , जैक क्राउली , ओली पोप , जो रूट , जॉनी बेयरस्टो , बेन स्टोक्स ( कप्तान ) , सैम बिलिंग्स ( विकेटकीपर ) , मैथ्यू पोट्स , स्टुअर्ट ब्रॉड , जैक लीच और जेम्स एंडरसन को शामिल किया है।

वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा कोरोना वायरस के चलते इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में 1 जुलाई से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट से पहले टीम से बाहर हो गए है। बता दे कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को एक बायन जारी करते हुए बताया था कि रोहित शर्मा ने शनिवार को किए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट के बाद कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है।

और वह वर्तमान में टीम होटल में अलग-थलग है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में है। वहीं रोहित के कोरोना पॉजिटीव होने के बाद सवाल ये भी उठ रहा था कि वह अगर तब तक स्वस्थ नहीं हुए तो टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेंगा। बता दे कि आमतौर पर होता ये है की जब कोई कप्तान चोट के कारण और यह किसी अन्य वजह से मैच नहीं खेलता है तो उसकी जगह उप-कप्तान टीम का नेतृत्व करता है। लेकिन इस सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाये गये के.ल. राहुल पहले ही चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गये थे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने इस टेस्ट मैच के लिए  रोहित की जगह तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह को टीम कमान सौंपी है। और वह कपिल देव के बाद पहले तेज गेंदबाज होंगे, जो टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।

Related Articles

Back to top button