Desk : अग्निपथ को लेकर बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपनी बात रखी है. एक प्रेस वार्ता के दौरान एक्टर ने कहा कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है. यहां पर अपनी बात रखने और विरोध करने का अधिकार सभी को है. दरअसल एक्टर से देश भर में हो रहे अग्निपथ स्कीम के विरोध से सम्बंधित एक सवाल पूछा गया था.
पंकज त्रिपाठी ने कहा कि यदि हमारे देश में कोई भी विरोध करना चाहता है तो उसे पूरा अधिकार है. लेकिन विरोध शांति पूर्वक होना चाहिए और शांति पूर्वक विरोध उचित तरीके से होना चाहिए. पंकज त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार के विरोध प्रदर्शन में सरकारी संपत्ति का नुकसान हो रहा है, अर्थात हम अपनी ही संपत्ति का नुकसान कर रहे हैं. इससे आम जनजीवन पर प्रभाव पड़ता है.
पंकज त्रिपाठी की अगली फिल्म है शेरदिल
पंकज त्रिपाठी की अगली फिल्म शेरदिल : द पीलीभीत सागा है जिसकी प्रमोशन के सिलसिले में एक्टर दिल्ली में हैं. फिल्म की प्रमोशन के दौरान उनसे अग्निपथ को लेकर सवाल किया गया था.
कालीन भैया के नाम से भी जाने जाते हैं एक्टर
पंकज त्रिपाठी की सीरीज मिर्ज़ापुर ने उन्हें एक नए नाम से फेमस कर दिया. दरअसल सीरीज में पंकज त्रिपाठी ने मिर्ज़ापुर के राजा कालीन भैया की भूमिका निभाई थी जिसके बाद से उनके फैंस उन्हें कालीन भैया के नाम से जानते हैं.