किन्नरों ने गाजे बाजे के साथ निकाली कांवड़ यात्रा, देखते रह गए लोग

सावन के पवित्र महीने में चारों तरफ आप को कांवड़िया कांवड़ लेकर जाते हुए देखने को मिल जाएंगे. चारों तरफ भोलेनाथ के भजन डीजे पर बजते हुए सुनाई देंगे. लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा किन्नरों द्वारा निकाली गई कांवड़ यात्रा और डीजे पर बजते गीतों की हो रही है.

बरेली; सावन के पवित्र महीने में चारों तरफ आप को कांवड़िया कांवड़ लेकर जाते हुए देखने को मिल जाएंगे. चारों तरफ भोलेनाथ के भजन डीजे पर बजते हुए सुनाई देंगे. लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा किन्नरों द्वारा निकाली गई कांवड़ यात्रा और डीजे पर बजते गीतों की हो रही है.

दरअसल, किन्नरों ने अपनी कांवड़ यात्रा में डीजे पर गीत बजाकर खूब डांस किया. किन्नरों का डांस देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. अब इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह पूरा मामला बदांयू जिला का है. यहां किन्नरों की टोली कछला गंगा घाट से जल भरने के लिए आई थी. और जल भर कर बरेली जिले के गौरी शंकर गुलरिया शिवलिंग पर चढाना था. गंगा घाट से जल भर कर ले जाते समय किन्नरों ने जमकर डांस किया. शिव-पार्वती का गेटअप पहनकर किन्नरों ने जमकर डांस किया.

किन्नरों का डांस देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. अब किन्नरों के डांस का यह वीडियो सोशल वीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग किन्नरों की खूब तारीफ कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button