Fact Check : मिनट भर में पता लगाएं आपके वाहन का पेट्रोल कितना शुद्ध, ऐसे करें मिलावट की जांच

सड़क पर धड़ल्ले से फर्राट्टा भरती गाड़ियों की लाइफ लाइन पेट्रोल और डीजल ही है. सरकार इलेक्ट्रीकल वाहनों पर जोर दे रही है लेकिन अभी पर जगह पर उपलब्धता न होने के कारण कम लोग उन वाहनों को खरीद रहें है. वाहनों के इंधन के दाम तेजी से आसमान छू रहे हैं.

Desk : सड़क पर धड़ल्ले से फर्राट्टा भरती गाड़ियों की लाइफ लाइन पेट्रोल और डीजल ही है. सरकार इलेक्ट्रीकल वाहनों पर जोर दे रही है लेकिन अभी पर जगह पर उपलब्धता न होने के कारण कम लोग उन वाहनों को खरीद रहें है. वाहनों के इंधन के दाम तेजी से आसमान छू रहे हैं. ऐसे में इस बात पर सतर्क रहने की जरुरत है कि जो पेट्रोल हम उपयोग कर रहें हैं वो शुद्ध है या मिलावटी.

जानकारों का मानना है कि यदि हम मिलावटी पेट्रोल का उपयोग करते हैं तो हमारे वाहनों को काफी नुकसान हो सकता है. सबसे ज्यादा नुकसान गाड़ी के इंजन को होता है. इसलिए ये जानना जरूरी है कि कि जो पेट्रोल आप अपने गाड़ी में भरवा रहे वो कितना शुद्ध है. खैर ये आप अब खुद से घर बैठे भी पता लगा सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं वो कौन सा तरिका है जिससे आप असानी से पेट्रोल की शुद्धता माप सकते हैं.

इसके लिए आप नोजल यानी जहां से पेट्रोल भरता है, उस जगह को अच्छी तरह साफ कर लें इसके बाद आप एक फिल्टर पेपर लें और पेट्रोल की कुछ बुंदे उस पर गिराएं, थोड़े देर इंतजार करें. चूकि पेट्रोल थोड़ी देर में उड़ जाएगा और किसी प्रकार का कोई भी निशान नहीं छोड़ेगा. यदि फिल्टर पेपर पर कोई भी धब्बा दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि पेट्रोल में मिलावट की गई है.

यदि आपके भी पेट्रोल में मिलावट देखने को मिलती है तो इसकी सूचना तुरंत कंज्यूमर फोरम को दें. साथ ही संबंधित पेट्रोल पंप विक्रेता के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराएं.

Related Articles

Back to top button