“मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है…”  वाराणसी में अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि देश के 542 सांसदों में पीएम मोदी की लोकप्रियता सबसे बेहतर है।

वाराणसी दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के अंदर जबरदस्त जोश भरा है। बुधवार यानी 24 अप्रैल को गृह मंत्री शाह ने वाराणसी के जनसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ चुनाव में जीत के लिए मंत्र भी दिया है।

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि, “PM मोदी के नेतृत्व में काशी के अंदर ढेर सारे विकास के काम किए गए हैं। PM मोदी ने यहां के गौरव को बढ़ाने का काम किया। पहले इस पूर्वांचल को चंबल के नाम से जाना जाता था, मगर आज हमारी डबल इंजन की सरकार में पूर्वांचल माफिया मुक्त हो गया है। देश को परिवारवाद और भ्रष्टाचार से मुक्त करने का काम भी पीएम मोदी ने ही किया है। इतना ही नहीं युवाओं और महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के द्वारा आत्मनिर्भर बनाने का काम भी पीएम मोदी के नेतृत्व में ही हुआ है।  

अपने सम्बोधन में शाह ने आगे काशी के कार्यकर्ताओं को मोदी के सरकार को तीसरी बार प्रचंड जीत दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पिछले 30 सालों से विधायक और सांसद रहा हूं, मगर मेरे पास कभी नरेंद्र मोदी जितनी जिम्मेदारी नहीं रही। छोटे बच्चों से लेकर 100 साल के वरिष्ठ नागरिकता तक, पीएम को सबकी चिंता है। सभी के भविष्य व देश की सुरक्षा के लिए पीएम मोदी कार्य कर रहे हैं।

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि देश के 542 सांसदों में पीएम मोदी की लोकप्रियता सबसे बेहतर है। उनका मुकाबला किसी से नहीं है। अपनी तमाम व्यस्तताओं के बीच में सांसद बनने के बाद भी वो काशी दौरे पर आते ही रहते हैं और जब आए हैं हर बार काशीवासियों के लिए नई सौगातें लेकर आए हैं। 

Related Articles

Back to top button