
मेरठ. “हर हर शंभू” गाने से मशहूर हुई सिंगर फरमानी नाज का भाई लुटेरा निकला है। सिंगर फरमानी के भाई ने मेरठ में सरिया से भरा ट्रक लूटा है। फरमानी के पिता और जीजा गैंग के सरगना हैं। सरधना पुलिस ने लूटेरे भाई के घर से 200 किलो सरिया बरामद की। मेरठ की सरधना पुलिस ने लूट की वारदात में फरमानी के भाई समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यूट्यूब गायिका फरमानी नाज के सगे भाई ने सरधना में पिछले दिनों सरिया से भरा ट्रक लूटा था। पुलिस के मुताबिक, हर्रा में हुई लूट की वारदात में भी यही गैंग शामिल था। वारदात में गायिका का पिता और जीजा भी शामिल है। पुलिस फरमानी नाज के पिता और जीजा की तलाश में जुटी है।
सिंगर फरमानी के पिता और जीजा गैंग के सरगना हैं। मेरठ की सरधना पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा किया है। लूट में शामिल सभी 8 लोगों के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें, सिंगर फरमानी नाज एक यूट्यूब गायिका है। “हर हर शंभू” गाने के बाद काफी मशहूर हुई थी। और “हर हर शंभू” गाने को लेकर मौलानाओं के निशाने पर थी।