Farmers’ Protest : किसानों के प्रदर्शन से पहले पुलिस अलर्ट मोड पर, बॉर्डर सील, बैरिकेडिंग-कंक्रीट लगाए गए

किसान एक बार फिर से दिल्ली की तरफ कूच करने की तैयारी में है. किसान संगठन की इस ऐलान के बाद से दिल्ली हरियाणा समेत पंजाब में पुलिस एक्टिव हो गई है.

दिल्ली- किसान एक बार फिर से दिल्ली की तरफ कूच करने की तैयारी में है. किसान संगठन की इस ऐलान के बाद से दिल्ली हरियाणा समेत पंजाब में पुलिस एक्टिव हो गई है. 13 फरवरी को दिल्ली कूच का नारा देने वाले किसान संगठनों के आह्वान के बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से किसानों के दिल्ली पहुंचने का अनुमान है.

इसीलिए दिल्ली की सीमाओं पर सुऱक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है.धाराम 144 लागू कर दिया गया है.बॉर्डर के पास वाले इलाके में कंक्रीट ब्लॉक्स, बैरिकेडिंग, बड़े कंटेनर लगाए गए है.पड़ोसी राज्यों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.दिल्ली की सीमाओं पर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.जानकारी मिल रही है कि फतेहाबाद में सड़क पर कील वाली पट्टियां बिछाई गई है.अंबाला के पास पंजाब की सीमा को सील कर दिया गया है.

बता दें कि रविवार को पुलिस ने दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे का रूट डायवर्ट कर दिया है. अंबाला और पंजाब की तरफ से आने वाले रास्तों पर ट्रैफिक बंद रहेगा.दिल्ली से चंडीगढ़ जाना चाहते हैं तो अलग रूट तैयार किया गया है. अगर अमृतसर जाना है या फिर चंडीगढ़ से आना है तो अलग रूट प्लान तैयार किया गया है.

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार कहा गया है कि किसानों के बड़े पैमाने पर आंदोलन की आशंका जताते हुए दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अधिकारियों को सतर्क कर दिया है, जिसमें 5,000 से अधिक ट्रैक्टर शामिल होंगे. लगभग 25,000 किसानों ने अपनी मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा के विभिन्न जिलों से दिल्ली तक मार्च करने की योजना बनाई है.

Related Articles

Back to top button