किसान vs Modi सरकार: किसान और केंद्र के बीच तीसरे दौर का बैठक शुरू, यहाँ पढ़ें पूरी खबर

केंद्र के तीन मंत्री के साथ गुरुवार यानी 15 फरवरी को चंडीगढ़ में किसान नेताओं के मांग को लेकर एक और बैठक आयोजित किया गया।

डिजिटल डेस्क: किसान आंदोलन मामला दिन ब दिन तूल पकड़ता नजर आ रहा है। जनता के आम जीवन से लेकर सियासी गलियारों में भी इस मामले का असर साफ़ देखा जा सकता है। किसानों के तरफ से अपनी मांगों को मनवाने के लिए दिल्ली कूच के ऐलान के बाद न सिर्फ पुलिस बल्कि प्रसाशन भी मुस्तैद है, इस बीच हाल ही में हमने देखा कैसे किसान और पुलिस के बीच हुए संघर्ष के बाद प्रदर्शनकारियों ने अब पंजाब में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। उनके तरफ से किये गए इस ऐलान के बाद केंद्र सरकार ने भी हलचल दिखाई है। केंद्र के तीन मंत्री के साथ गुरुवार यानी 15 फरवरी को चंडीगढ़ में किसान नेताओं के मांग को लेकर एक और बैठक आयोजित किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसान नेताओं का एक 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुका है। वहीँ, किसान नेताओं के साथ बैठक के लिए तीनों केंद्रीय मंत्री भी इस वक्‍त चंडीगढ़ में मौजूद है। इससे पहले दोनों में बैठक के दौरान बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से हुई थी। मगर उस बैठक में इस समस्या का कोई हल न निकल पाने से अब एक और बैठक का आयोजन हुआ है। इस बैठक का नेतृत्व पीयूष गायल कर रहें हैं। उनके साथ मौजूद तीनों केंद्रीय मंत्री चंडीगढ़ में बातचीत के लिए पहुंच चुके हैं। वहीँ किसानों की ओर से जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवण सिंह पंधेर, रमनदीप मान को मिलकर कुल 14 किसान नेता वहां मौजूद हैं।

इस बैठक का आयोजन चंडीगढ़ के महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में हुआ है। बैठक के पहले इस पूरे मामले पर किसान नेताओं का बयान सामने आया है। अपने बयान में किसानों ने कहा है कि बैठक के पूरा होने तक किसानों के तरफ से दिल्ली की ओर बढ़ने का प्रयास नहीं किया जाएगा।”

बता दें इस पूरे मामले पर बीते दिन यानी बुधवार को किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने जानकारी दिया था। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, “कल शाम पांच बजे केंद्रीय मंत्रियों अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय के साथ हमारी बैठक होगी। फसलों के लिए MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सहित उनकी मांगों को लेकर किसान नेताओं और केंद्र के बीच यह तीसरे दौर की बैठक होगी। हालाँकि, इससे पहले दोनों पक्षों के बीच दो बैठकें बेनतीजा रही हैं।

गौरतलब है कि किसानों के प्रदर्शन को रोकने के लिए बीते दो दिनों से पुलिस प्रसाशन एक्शन में है। इस बीच उन पर लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं। इसके अलावा सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल ने मोर्चा संभाला हुआ है। इन सीमाओं पर सीमेंट और लोहे की बैरिकेडिंग भी की गई है। इसके अलावा किसानों को रोकने के लिए कटीले तार और कंटेनर भी रखे गए हैं।

Related Articles

Back to top button