पूर्व IG कवीन्द्र प्रताप सिंह करेंगे हिंदुत्व की राजनीति, बनाया गया VHP काशी प्रान्त का अध्यक्ष !

प्रयागराज के पूर्व आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह अब हिंदुत्व की राजनीति करेंगे। अब वे हिंदुत्व के रस्ते पर चल पड़े हैं। उन्हें विश्व हिंदू परिषद काशी प्रान्त ...

प्रयागराज के पूर्व आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह अब हिंदुत्व की राजनीति करेंगे। अब वे हिंदुत्व के रस्ते पर चल पड़े हैं। उन्हें विश्व हिंदू परिषद काशी प्रान्त का अध्यक्ष बनाया गया है। अब वे इस पद की कुर्सी को संभालेंगे। विश्व हिंदू परिषद कि केंद्रीय प्रबंध समिति की इंदौर में 2 दिवसीय बैठक के बाद उन्हें यह दायित्व दिया गया हैं।

क्षेत्र संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश गजेंद्र एवं प्रांत संगठन मंत्री काशी प्रांत मुकेश कुमार की उपस्थिति में अध्यक्ष पद की घोषणा की गई है। केपी सिंह प्रयागराज में SP, GRP, IG समेत अन्य पदों पर कार्य कर चुके हैं। वह सोनभद्र की निवासी हैं और प्रदेश की पुलिस सेवा में 35 वर्ष कार्य किया हैं।

कवींद्र प्रताप सिंह प्रयागराज, से पहले अयोध्या के आईजी भी रह चुके हैं। 3 महीने पहले ही वे आईजी के पद से रिटायर हुए हैं। हाईस्कूल से लेकर पूरी पढ़ाई उन्होंने प्रयागराज में ही की हैं। उन्होंने बीएससी, एमएससी, एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ही की हैं। उन्होंने प्रदेश के बस्ती, उधमसिंह नगर, देवरिया, बहराइच, सीतापुर, फतेहपुर आदि विभिन्न झीलों में जीआरपी, पीएचक्यू, इंटेलिजेंस, एसटीएफ आदि के लिए काम कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button