सीएम योगी और शिवपाल के बीच मजेदार संवाद, CM बोले- ये इमला मुझे नहीं भतीजे को सिखाए

पलट कर शिवपाल यादव ने भी सीएम योगी को जवाब दिया.भतीजे को इंजीनियर, फिर मुख्यमंत्री बनाया. ये इमला मुझे नहीं भतीजे को सिखाए.

लखनऊ- विधानसभा में सीएम योगी और शिवपाल के बीच मजेदार संवाद देखने को मिला,सीएम योगी ने कहा शिवपाल जी जो मुझे बता रहे वो भतीजे को बताईए. भतीजे को बताए होते तो ये हाल नहीं होता.

इस पर पलट कर शिवपाल यादव ने भी सीएम योगी को जवाब दिया.भतीजे को इंजीनियर, फिर मुख्यमंत्री बनाया. ये इमला मुझे नहीं भतीजे को सिखाए.

सीएम और शिवपाल के संवाद के बीच अखिलेश भी कूदे. अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरे चाचा से ट्यूशन लें. इनकी हमेशा से धोखा देने की प्रवृत्ति रही.

सीएम योगी ने आगे ये भी कहा कि पीएम किसान निधि से किसानों को फायदा हुआ. प्रदेश की जनता के साथ भी धोखा दिया. किसी स्थिति में किसानों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं.पहले आढ़ती किसान का शोषण करता था. बिचौलिए किसान का हक मार लेते थे. अब पैसा सीधे किसान के खाते में जाता है.

Related Articles

Back to top button