Gully Boy फेम रैपर MC Tod Fod का 24 साल की उम्र में निधन, रणवीर सिंह-सिद्धांत चतुर्वेदी ने श्रद्धांजलि…

फिल्म गली बॉय में रैप सॉन्ग गाने वाले रैपर धर्मेश परमार का 24 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके बैंड ‘स्वदेशी मूवमेंट’ ने धर्मेश मौत की जानकारी सोशल मीड‍िया पर दी थी। धर्मेश की मौत की वजह अभी साफ नही हुई है।

बता दें धर्मेश परमार एक पॉपूलर रैपर थे। जिन्हें उनके गुजराती लिर‍िक्स के लिए पहचाना जाता है. वे एमसी तोड़ फोड़ के नाम से पॉपुलर थे. उन्होंने रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी और आल‍िया भट्ट स्टारर फ‍िल्म गली बॉय में अपने एक साउंड ट्रैक इंड‍िया 91 से बॉलीवुड में भी जगह बनाई थी।

वही, 24 साल की छोटी सी उम्र में धर्मेश के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक का माहौल है। इतनी कम उम्र में अचानक उनके निधन की खबर से रैपर के फैंस शॉक में हैं. फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है क‍ि धर्मेश परमार अब इस दुन‍िया में नहीं रहे। एक्टर रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी, जोया अख्तर ने भी धर्मेश की मौत पर दुख जताया है।

Related Articles

Back to top button