काशी और उज्जैन की तर्ज पर हर की पौड़ी को दिया जाएगा कॉरिडोर का स्वरूप, जल्द शुरु होगा कार्य

हरकी पौड़ी से डेढ़ किलोमीटर तक के एरिया में कॉरिडोर बनेगा। साथ ही स्थानीय दुकानदारो से भी वार्ता की जाएगी

विश्व प्रसिद्ध हरिद्वार की हरकी पौड़ी पर कॉरिडोर बनने जा रहा है। कॉरिडोर का प्रस्ताव उत्तराखंड सरकार ने कैबिनेट भी पास कर दिया है। जल्द ही इस पर एक कमेटी बनाई जाएगी और रूप रेखा तैयार कर कार्य शुरु किया जाएगा। प्रशासन द्वारा 2027 से पहले हरकी पौड़ी कॉरिडोर बन कर तैयार किया जाएगा।

काशी और उज्जैन की तर्ज पर हरिद्वार की हर की पौड़ी को कॉरिडोर का स्वरूप दिया जाएगा। जिसको लेकर शासन और प्रशासन ने तैयारियां भी शुरु कर दी है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह का कहना है हरिद्वार हरकी पौड़ी कॉरिडोर एक बड़ी योजना है। 3 हजार करोड़ की लागत से हरकी पौड़ी कॉरिडोर तैयार किया जाएगा।

शासन स्तर पर वार्ता चल रही है हरकी पौड़ी से डेढ़ किलोमीटर तक के एरिया में कॉरिडोर बनेगा। साथ ही स्थानीय दुकानदारो से भी वार्ता की जाएगी और जिन दुकानों को हटाया जाएगा उन दूकानदारों को अच्छी जगह दुकान दी जाएगी।

रिपोर्ट- आशीष धीमान

Related Articles

Back to top button