पीलीभीत में हुआ भीषण सड़क हादसा, जोरदार टक्कर में 11 की मौत, कई घायल

पीलीभीत में अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई। और इस घटना के दौरान 2 मासूम और महिलाओं सहित 11 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 5 लोगों का गंभीर हालत में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि पिकअप में मौजूद श्रद्धालु हरिद्धार से दर्शन कर अपने घर गोला लौट रहे थे।

पीलीभीत में अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई। और इस घटना के दौरान 2 मासूम और महिलाओं सहित 11 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 5 लोगों का गंभीर हालत में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि पिकअप में मौजूद श्रद्धालु हरिद्धार से दर्शन कर अपने घर गोला लौट रहे थे।

तभी श्रद्धालुओं से भरी टाटा एस गाड़ी पेड़ से टकरा गई। बताया ये भी जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने के काऱण यह भीषण हादसा हुआ। वहीं इस हादसे में मृतको का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। थाना गजरौला इलाके के माला मोड़ के पास का ये मामला है.और मृतकों में 10 लोग खीरी ज़िले के ही है।

वहीं इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “जनपद पीलीभीत में सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा घायलों के उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।“

Related Articles

Back to top button