IND vs PAK: कल के मुकाबले पर टिकी दुनिया भर की निगाहें, भारत का पलड़ा रहा है भारी

एशिया कप मे कल रविवार को भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाल इस मुकाबले पर दुनिया भर के लोगों की निगाहें टिकी हुई है। यह मुकाबला यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

एशिया कप मे कल रविवार को भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाल इस मुकाबले पर दुनिया भर के लोगों की निगाहें टिकी हुई है। यह मुकाबला यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप में 7 बार की विजेता भारत की नजर पाकिस्तान को हराकर इस बार भी एशिया कप में एक धमाकेदार शुरूआत के साथ करने की होगी।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच से एशिया कप की शुरूआत करेंगा। क्रिकेट में ऐसा मौका जल्द नहीं आता जब भारत और पाकिस्तान आमने सामने होते हैं इस वजह से इस मौच का रोचकता और भी बढ़ जाती है। इससे पहले भारत ओर पाकिस्तापन कुल 14 बार एशिया कप में एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं, जिसमें 13 मैचों में भारत तो 5 मैचों में पाकिस्तान विजयी रहा है जबकी एक मैच बेनतीजा रहा है।

एशिया कप में टीमों का दोग ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप ए मे  भारत, पाकिस्तान और हांगकांग तो  ग्रुप बी मे श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है। भारत की तरफ से एशिया कप के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत दिनेश कार्तिक हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह और अवेश खान को चुना गया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV