इकाना स्टेडियम में 29 जनवरी को इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा T-20 मैच, जमकर होगी चौकों छक्कों की बरसात

राजधानी लखनऊ में भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 29 जनवरी को खेला जायेगा। रविवार को होने वाले मैच प्रेमियों में एक बेहद अलग सा ही जोश देखने को मिल रहा है। टिकट के लिए लम्बी-लम्बी लाइन लगाकर लोग टिकट की खरीददारी कर रहे है। उम्मीद है की 50 हजार दर्शकों वाला इकाना स्टेडियम दर्शकों से खचा खच भरा होगा। वहीं रांची में 21 रनों से मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए दूसरा मैच सम्मान बचाने का मौका है।

कैसा रहेगा 29 जनवरी का मौसम ?

अगर बात करे मौसम की मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में रविवार को दिन अधिकतम तापमान 24 डिग्री व रात में 13 डिग्री तक लुढ़कने वाला है ऐसे में उम्मीद लगाई जा रहीकि कल लखनऊ में ठण्ड थोड़ी ज्यादा रहने वाली है। मौसम ठंडा रहनबे के अलावा बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। क्रिकेट प्रेमी पूरे 40 ओवर के खेल का लुत्फ लेंगे। भारतीय समयानुसार मैच शाम के 7 बजे से शुरू होगा और टॉस मैच शुरू होने के आधा घंटा पहले होगा और स्टेडिम में एंट्री शाम 4 बजे से ही मिलने लगेगी।

6 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के खेला गया था

इससे पहले 6 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इकाना स्टेडियम में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया था। नवंबर 2018 में भी इस स्टेडियम में भारत और विंडीज के बीच पहला T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा के शतक की मदद से भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम जीत की संभावना तलाशेगी।

1952 में यहां भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया

बात 1952 की जब गोमती नदी तट पर बांध के पास बने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान हुआ करता था। अक्टूबर 1952 में यहां भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया था। आजादी के बाद यह पहला मौका था, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आमने-सामने थीं।

Related Articles

Back to top button