IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज पर दर्ज की 7 विकेट से शानदार जीत, बनाया यह रिकार्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकार सीरीज में 2-1 से आगे निकल गई है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकार सीरीज में 2-1 से आगे निकल गई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 165 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19 ओवर मे 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंट किट्स में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का नेवता दिया। वेस्टइंडीज ने कायल मेयर्स 73 रन की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत भारत के सामने 165 रन का लक्ष्य रखा। जिसको भारत ने सूर्यकुमार यादव 76 रन की ताबड़तोड़ पारी की वजह से 1 ओवर पहले ही मैच अपने नाम कर लिया।

वेस्टइंडीज के उपर मिली इस जीत के बाद भारत ने पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान की टीम ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 टी-20 मैच जीते है। भारत भी इस जीत के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 मैच जीत कर पाकिस्तान के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। सीरीज के आखिरी दो मैच छह और सात अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button