India-Canada Visa Services: भारत ने कनाडा के लिए शुरू की ई-वीजा सर्विस, निज्जर विवाद के चलते बंद हुई थी सेवाएं

India-Canada Visa Services: भारत ने कनाडा के लिए शुरू की ई-वीजा सर्विस, निज्जर विवाद के चलते बंद हुई थी सेवाएं

India-Canada Visa Services: भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवाएं शुरू कर दिया है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के पीएम द्वारा दिए गए विवादित बयान के चलते भारत ने इलेक्ट्रॉनिक वीजा सर्विस पर रोक लगा दी थी। पिछले दो महीने से वीजा सर्विस पर रोक लगाई गी थी। अब एक बार फिर से वीजा सर्विस बहाल होने के बाद कनाडाई नागरिक भारत की यात्रा कर पाएंगे।

21 दिसंबर को बंद हुई थी सेवाएं

बता दें कि सितंबर माह में कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारतीय एजेंट पर लगाया था। जिसके चलते दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आई गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कनाडाई नागरिक निज्जर की जून में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर गुरुद्वारे के बाहर भारतीय एजेंट ने साजिशन हत्या की। इस बयान से आहत भारत ने 21 दिसंबर को कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवा पर रोक लगा दिया था।

निज्जर विवाद के बाद रिश्तों में आई कड़वाहट

भारत ने कनाडा द्वारा लगाए गए को सिरे से खारिज करते हुए भारत ने कनाडाई पीएम के आरोपों को बेतुका और राजनीति से प्रेरित बताया था। भारत ने कहा कि यदि कनाडा को सच में लगता है कि निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है तो इसे सबूत के साथ साबित करें। इस घटना के बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी। दोनों देशों ने अपने-अपने देश से कई राजनयिकों को बाहर कर दिया था।

सभी प्रकार के वीजा शुरू

भारत के इस फैसले के साथ ही कनाडा नागरिकों के लिए सभी तरह के वीजा शुरू हो गए हैं। जैसे-टूरिस्ट वीजा, एंट्री वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीज। गौरतलब है कि कई भारतीय काफी समय से कनाडा में रह रहे हैं। ढेर सारे लोग ने तो कनाडा की नागरिकता भी ले ली है। ऐसे में यदि उनके पास OCI कार्ड नहीं है तो वीजा लेकर ही भारत आना पड़ता है। इसके अतिरिक्त की कनाडाई नागरिक हैं, जो भारत भ्रमण के लिए आते हैं।
 
जी 20 नेताओं के वर्चुअल मीटिंग से पहले बड़ा फैसला

भारत ने वीजा सेवा की शुरू करने का फैसला मंगलवार से शुरू होने वाले जी 20 नेताओं के वर्चुअल मीटिंग के पहले लिया है। मीटिंग में कनाडा के पीएम ट्रूडो भी हिस्सा लेंगे। जी 20 वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी कर रहे हैं। मीटिंग में जी 20 सदस्य देशों के अतिरिक्त 9 अतिथि देशों और 11 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख को आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Back to top button