
IPL 2023 का फाइनल मुकाबला आज धोनी की अगुवाई में चेन्नई और हार्दिक की अगुवाई में गुजरात के बीच खेला जायेगा. फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात टाइटन्स के पास एक बार फिर इतिहास रचने का मौका होगा.
बता दे की गुजरात टाइटन्स के पास आज से बेहतर दिन नहीं हो सकता है. आज के ही दिन पिछले साल यानी 29 मई 2022 को ही आईपीएल डेब्यू पर गुजरात ने पहली बार खिताब अपने नाम किया था. आईपीएल डेब्यू पर खिताब जीतने वाली पहली टीम राजस्थान रॉयल्स थी. उसके बाद गुजरात आईपीएल डेब्यू पर खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बनी. बता दे एक साल बाद आज गुजरात के पास इतिहास दोहराने का एक बड़ा मौका होगा.
बता दे की अब तक किसी टीम ने आईपीएल डेब्यू पर लगातार दो बार खिताब नहीं जीता है. गुजरात के पास यह रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. बारिश के कारण कल गुजरात और चेन्नई के बीच फाइनल मैच तय समय पर नहीं हो पाया था आज रिजर्व डे पर यह मैच खेला जाएगा.