इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आगाज हो चुका है। बता दें मेगा ऑक्शन से ठीक पहले नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ियों की संख्या में इज़ाफा हुआ है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 10 और खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल किया है. इसका मतलब है कि अब 590 की जगह कुल 600 खिलाड़ियों की बोली लगेगी।
जानकारी के अनुसार, एरोन हार्डी, लैंस मॉरिस, निवेथन राधाकृष्णन, अग्निवेश अयाची, हार्दिक तैमोर, नीतीश कुमार रेड्डी, मिहिर हिरवानी, मोनू कुमार, रोहन राणा और सैराज पाटिल को नई लिस्ट में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी पहले ही दें दी थी कि 2022 अंडर-19 विश्व कप के खत्म होने के बाद टूर्नामेंट के कुछ खिलाड़ियों को नीलामी में शामिल किया जाएगा। इसी कड़ी में इन 10 खिलाड़ियों को लिस्ट में जोड़ा गया है।