आईपीएल 2022 के ऑक्शन में खिलाड़ियो की नीलामी का सिलसिला लगातार जारी है। बता दें बेंगलुरु में आईपीएल की महा नीलामी हो रही है। मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन भी कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई। इस दौरान इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन 11.50 करोड़ रुपये में बिके। वहीं वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ओडियन स्मिथ को पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ में खरीदा।
आईपीएल ऑक्शन में इस बार मझे हुए खिलाड़ियो के साथ, अंडर-19 टीम के खिलाड़ियो की भी बोली लगी। बता दें, एक करोड़ बेस प्राइस वाले लियाम लिविंगस्टोन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि, अंत में पंजाब किंग्स ने इस तूफानी बल्लेबाज़ को 11.50 करोड़ में खरीदा. इसके साथ ही वह आईपीएल में बिकने वाले इंग्लैंड के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। लियाम लिविंगस्टोन इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं। लिविंगस्टोन से पहले बेन स्टोक्स आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे इंग्लिश खिलाड़ी हैं।
दूसरे दिन पहले राउंड में इन खिलाड़ियों को मिली मोटी रकम
शिवम दुबे- 4 करोड़ रुपये चेन्नई सुपर किंग्स
मार्को यानसेन- 4.20 करोड़ रुपये सनराइजर्स हैदराबाद
ओडियन स्मिथ- 6 करोड़ रुपये पंजाब किंग्स
एडन मार्करम- 2.60 करोड़ रुपये सनराइजर्स हैदराबाद
विजय शंकर- 1.40 करोड़ रुपये गुजरात टाइटंस
जयंत यादव- 1.70 करोड़ रुपये गुजरात
बेस प्राइस में बिके अजिंक्य रहाणे