Trending

Ishan Kishan और Shreyas Iyer को लगा तगड़ा झटका, BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से दोनों को बाहर

Ishan Kishan और Shreyas Iyer पर ये एक्शन लगातार मिल रही चेतावनी के बावजूद रणजी ट्रॉफी को अनदेखा करने के वजह से लिया गया है।

BCCI के तरफ से भारतीय खिलाडी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को तगड़ा झटका लगा है। बुधवार यानी 28 फरवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। खबर है कि इस सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बहार निकाल दिया गया है। खिलाडियों पर ये एक्शन लगातार मिल रही चेतावनी के बावजूद रणजी ट्रॉफी को अनदेखा करने के वजह से लिया गया है। इस दौरान BCCI ने जो नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में  जारी किये हैं वो कुछ इस तरह है:-

  • Grade A+ में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है।
  • Grade A में आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या का नाम शामिल है।
  • Grade B में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है।
  • Grade C में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार का नाम शामिल है। वहीं, फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट में आकाशदीप, विजय कुमार विशाक, उमरान मलिक, यश दयाल और विद्वत कावेरप्पा को शामिल किया गया है।

इन खिलाड़ियों को लिस्ट से किया गया बाहर

गौरतलब है कि इससे पहले श्रेयस को कॉन्ट्रैक्ट में B और ईशान को C कैटेगरी में रखा गया था। जिसके तहत ईशान को 1 करोड़ और श्रेयस को सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते थे। मगर अब इन दोनों को ही लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इन दोनों के अलावा ऋषभ पंत, अक्षर पटेल को ग्रेड A से बाहर निकाल दिया गया है।

इस बार के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को B कैटेगरी में रखा गया है। जबकि बी कैटेगरी से चेतेश्वर पुजारा को, C कैटेगरी से उमेश यादव, शिखर धवन, दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल को बाहर निकला गया है। साथ ही अब नई लिस्ट के सी कैटेगरी में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार को जगह दी गई है।

चारों कैटेगरी में मिलते हैं इतने रुपये

  • Grade A+ वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये सालाना मिलता है।
  • Grade A – वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये सालाना मिलता है।
  • Grade B – वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये सालाना मिलता है।
  • Grade C – वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये सालाना मिलता है। 

Related Articles

Back to top button