
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने गोरखपुर में श्री गोरक्षनाथ मंदिर में पूजा की। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौज़ूद रहे ।
बता दें, नड्डा आज से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। जेपी नड्डा आज 12 बजे गोरखपुर आएंगे और गोरखपुर पार्टी के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होंगे। जेपी नड्डा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ अध्यक्षों को जीत का मंत्र देंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष 1 बजे चंपा देवी पार्क पहुंचेंगे। और यहां जेपी नड्डा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जिसके बाद नड्डा शाम साढ़े चार बजे वनटंगिया परिवारों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष शाम 6 बजकर 15 मिनट पर पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ पहुंचेगें। और यहां पार्टी के सीनीयर नेताओ के साथ बैठक करेंगे।