नवाब सैफ अली खान की पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर जल्द ही साउथ सिनेमा में डेब्यू करने वाली है. बॉलीवुड में अपना लोहा मनवाने के बाद बेबो अब साउथ में अपना जलवा भिखेरने के लिए तैयार है. करीना की एक्टिंग का आज हर कोई दीवाना है. करीना ने अपनी एक्टिंग की शुरुवात साल 2000 में Refuge फिल्म से किया था. इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन भी थे.
राधे शयाम फेम एक्टर संग कर सकती है डेब्यू
खबरों की माने तो करीना ‘ राधे शयाम फेम ‘ एक्टर प्रभास संग उनकी फिल्म स्प्रिट’ (Spirit) में उनके अपोसिट नज़र आएंगी. अपने फ़िल्मी करियर में करीना पहली बार टॉलीवूड में कदम रखने वाली है. जिसमे उनके साथ बाहुबली फिल्म के नायक प्रभास भी स्क्रीन साझा करते देखे जायेंगे. हालाँकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
OTT पर भी करेंगी डेब्यू
टॉलीवूड के बाद करीना OTT पर भी डेब्यू करने वाली है. अपने OTT डेब्यू को लेकर वो काफी एक्ससिटेड है. बेबो ‘डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ से डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी पहचान बनाने वाली है. इसमें उनके साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी स्क्रीन साझा करते नज़र आएंगे.