कर्नाटक में सपा प्रमुख ने किया रोड शो, बोले – “लिखी जा चुकी है BJP के पतन की कहानी, होगा बदलाव…”

अखिलेश ने कहा कि कर्नाटक की जनता परिवर्तन के लिए तैयार है और कर्नाटक में परिवर्तन होकर रहेगा. अखिलेश यादव के कर्नाटक पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. ढोल नगाड़े और कर्नाटक का पारम्परिक तूर्यनाद के साथ उन्हें कई किलो की माला पहनाई गई.

सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कर्नाटक के शिवमोगा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रोड शो भी किया. अपने कर्नाटक चुनावी कार्यक्रम के दौरान अखिलेश ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “BJP के पतन की कहानी लिखी जा चुकी है.”

अखिलेश ने कहा कि कर्नाटक की जनता परिवर्तन के लिए तैयार है और कर्नाटक में परिवर्तन होकर रहेगा. अखिलेश यादव के कर्नाटक पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. ढोल नगाड़े और कर्नाटक का पारम्परिक तूर्यनाद के साथ उन्हें कई किलो की माला पहनाई गई. अखिलेश ने अपने स्वागत के लिए सभी को हृदय से धन्यवाद दिया.

रोड-शो में वे जिधर गए उधर बड़ी संख्या में खड़े लोगों ने उनका अभिनन्दन किया. रोड-शो और जनसभा में नौजवानों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही. तमाम महिलाएं अपनी पारम्परिक वेषभूषा में श्री यादव पर फूल वर्षा करती रहीं. रोड-शो के दौरान युवाओं में जबर्दस्त जोश दिखाई दिया. उनमें सैकड़ों नौजवान साइकिल निशान वाली लाल टोपी लगाये अखिलेश यादव जिंदाबाद के जोशीले नारे लगा रहे थे.

अखिलेश यादव की लोकप्रियता से कर्नाटक के लोग बहुत प्रभावित दिखाई दिए. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें यह देखकर बहुत हर्ष और गर्व महसूस हुआ कि कर्नाटक में समाजवादी मूल्यों एवं सिद्धांतों में विश्वास करने वाले समाजवादी अभी भी सक्रिय हैं और इस विचारधारा के प्रति निष्ठावान है. उन्होंने कहा कि देश में विकास समाजवाद के आने पर ही होगा.

उन्होंने कहा कि जो ताजा सर्वे आए हैं उनसे कर्नाटक में भाजपा के कामकाज को 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने बुरा बताया है जबकि मात्र 29 प्रतिशत लोग संतुष्ट हैं. जनता के बीच चुनाव में बेरोजगारी, विकास और खेती मुख्य मुद्दे बनकर उभर रहे हैं. भाजपा राज में महंगाई, भ्रष्टाचार और अन्याय चरम पर है. लोग परेशान है. समाज का हर वर्ग भाजपा से क्षुब्ध हैं. भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए अब समाजवादियों की भूमिका भी रहेगी. जनता ने भी बदलाव के लिए अपना मन पूरी तरह से बना लिया है.

Related Articles

Back to top button