ज्ञानवापी के बाहर किन्नर महामंडलेश्वर का तांडव, खुद पर किया जलाभिषेक…

हिमांगी सखी ने प्रण लिया कि वह बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में तभी जाएंगी जब ज्ञानवापी से भगवान आदि विश्वेश्वर मुक्त हो जाएंगे

वाराणसी: ज्ञानवापी में जलाभिषेक का ऐलान करने वाली किन्नर अखाड़े किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी सोमवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची। मंदिर में दर्शन से पहले दशाश्वमेध घाट से मां गंगा का जल लेकर ज्ञानवापी के लिए रवाना हुई। ज्ञानवापी में विवादित स्थल पर भगवान आदि विशेश्वर का शिवलिंग होने का दवा करते हुए महामंडलेश्वर जलाभिषेक करने की इच्छा जाहिर किया, लेकिन सुरक्षा के दृष्टि से पुलिसकर्मियों ने ज्ञानवापी में जाने से रोक दिया।

ज्ञानवापी में जाने से रोक जाने पर किया तांडव, महामंडलेश्वर ने किया बड़ा ऐलान…
ज्ञानवापी में जलाभिषेक करने के लिए पहुंची किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर हिमांगी सखी सुरक्षाकर्यों के द्वारा रोके जाने से अपना आक्रोश व्यक्त किया। विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 (ज्ञानवापी गेट) पर आक्रोशित महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने तांडव शुरू कर दिया। करीब आधे घंटे तक सुरक्षाकर्मियों से गिरी हिमांगी सखी ने तांडव करते हुए खुद पर जलाभिषेक किया।

इस दौरान हिमांगी सखी ने प्रण लिया कि वह बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में तभी जाएंगी जब ज्ञानवापी से भगवान आदि विश्वेश्वर मुक्त हो जाएंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह ज्ञानवापी में जलाभिषेक करने के बाद ही बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।

सीएम योगी के ज्ञानवापी वाले बयान का किया समर्थन, मस्जिद की जगह मंदिर बनाने की मांग
किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा ज्ञानवापी को मस्जिद न कहे जाने वाले बयान का समर्थन किया। इसके साथ ही हिमांगी सखी ने कहा कि ज्ञानवापी कोई मस्जिद नहीं बल्कि पूर्णता मंदिर है। ऐसे में मस्जिद की जगह मंदिर को बनाना चाहिए अभी तक यह मस्जिद के स्वरूप में क्यों है, उनके समझ से परे है। ज्ञानवापी में भोलेनाथ कैद है, वह कैद से मुक्त होने चाहिए। ज्ञानवापी को लेकर एक वर्ष से कानूनी लड़ाई लड़ी जा रही है, मुस्लिम पक्ष को किस बात का डर है कि वह ASI सर्वे को रोकने की कोशिश कर रहे है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button