God Of Cricket के 49 ODI शतक पर बोले कोहली, ‘यह मेरे लिए बहुत ही भावुक पल होगा’

कोहली ने कहा है कि सचिन के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ना वास्तव में उनके लिए एक ‘भावनात्मक पल होगा.

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों पर बड़ा बयान दिया है. कोहली ने कहा है कि सचिन के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ना वास्तव में उनके लिए एक ‘भावनात्मक पल होगा.

बता दें ‘क्रिकेट के भगवान’ के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतकों के साथ अपने करियर को विराम दिया था. सचिन का इंटरनेशनल लेवल पर यह 100वां शतक भी था. उस समय सबका मानना था कि उनके इस रिकॉर्ड को शायद ही भविष्य में कोई खिलाड़ी तोड़ पाए.

विराट कोहली ने मौजूदा समय में 274 वनडे मुकाबले खेले हैं और उनके बल्ले से अब तक 46 शतक निकले हैं. उनके बल्ले से तीन शतक और निकलते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के शतकों की बराबरी कर लेंगे. कोहली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत ही भावुक पल होगा.’

विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 497 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. उनके बल्ले से 555 पारियों में 25322 रन निकले हैं अभी तक. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की 183 पारियों में 48.93 की औसत से 8416, वनडे की 265 पारियों में 57.32 की औसत से 12898 और वहीं टी20 क्रिकेट के 107 पारियों में 52.74 की औसत से 4008 रन दर्ज हैं. कोहली ने अब तक क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कुल मिलाकर 75 शतक लगाए हैं

Related Articles

Back to top button