LDA ने डाला ताला, गेट फांदकर घुस गए अखिलेश, बोले- पता नहीं क्या बताना चाहती है सरकार

जिसके बाद वहां पर जमकर बवाल हुआ। अखिलेश यादव रोक के बावजूद माल्यार्पण करने में कामयब रहें तो वहीं बीजेपी सरकार पर जमकर आरोप भी लगाए।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर JPNIC सेंटर गोमतीनगर में पहुंचे। जिसके बाद वहां पर जमकर बवाल हुआ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव जहां JPNIC बिल्डिंग में रोक के बावजूद माल्यार्पण करने में कामयब रहें तो वहीं अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर आरोप भी लगाए।

आपको बतां दें कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर अखिलेश यादव को उनकी मूर्ती पर माल्यार्पण करने के लिए JPNIC बिल्डिंग में जाना था। अखिलेश यादव के JPNIC बिल्डिंग जाने की खबर सुनते ही प्रशासन ने अखिलेश यादव के वहां जाने से रोक लगा दी। प्रशासन द्वार रोक के बाद भी अखिलेश यादव वहां पहुंचे और गेट को डांक कर माल्यार्पण करने पहुंच गए।

अखिलेश यादव के बाउंड्री फांदते ही उनके साथ गए कार्यकर्ताओं ने भी वही किया और भीतर जाकर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण कर बाहर आए अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। अखिलेश यादव ने कहा कि “संपूर्ण क्रांति के जननायक नेता के लिए हर वर्ष हम लोग आज की तारीख पर आते थे। ये कोई पहली बार नहीं है कि इस जेपी समाजवाद म्यूजियम में हम लोग माल्यार्पण करने आ रहे हो। लेकिन ये सरकार टीन लगाकर, दरवाजे पर ताला लगाकर पता नहीं क्या बताना चाहती है। जनता की शक्ति के सामने सरकार की शक्ति का कुछ असर नहीं है। मुझे दुःख है इस बात का कि पुलिस लगाकर यहां रोक रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button