मेदांता ने जारी किया मुलायम सिंह यादव का मेडिकल बुलेटिन, विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी

मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने के बाद उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया. तामाम चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार रहा है. इस बीच मेदांता अस्पताल नें उनका हेल्थ बुलिटिन जारी किया है.

Desk: मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने के बाद उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया. तामाम चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार रहा है. इस बीच मेदांता अस्पताल नें उनका हेल्थ बुलिटिन जारी किया है. अस्पताल का ने बताया है कि मुलायम सिंह मेदांता CCU वॉर्ड में भर्ती हैं. क्रिटिकल केयर यूनिट में इलाज चल रहा है. नेता जी का विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है. मेडिकल डायरेक्टर डॉ संजीव गुप्ता ये जानकारी दी है.

वही इस बुलेटिन के बाद से समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया. मुलायम सिंह की तबीयत को लेकर सपा ने ट्वीट किया. नेताजी क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती हैं. नेताजी की हालत अभी स्थिर है. नेताजी से मिलना संभव नहीं है. अस्पताल में जाने की इजाजत नहीं है. कृपया कोई लोग अस्पताल न आएं. सपा कार्यकर्ताओं से समाजवादी पार्टी ने अपील की. स्वास्थ्य की जानकारी समय-समय पर दी जाएगी.

आपको बता दें कि डॉक्टर्स उनकी देख रेख लगातार कर रहे है. लेकिन नेताजी की हालत अभी भी चिंताजनक बनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश से बात की और नेता दी के सेहत की जानकारी ली. यूपी और देशभर में नेताजी के लिए लगातार प्रार्थनाएं की जा रही है.प्रदेश के कई स्थानों पर पूजा-अर्चना और दुवाओं का दौर चल रहा है. आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव की तबीयत शाम अचानक खराब हो गई जिसके बाद उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल मे भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक देर रात डॉक्टरों के पैनल ने डायलिसिस किया. माना जा रहा है कि कुछ घंटों में मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button