गन्ना किसानों को मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुनाई खुशखबरी !

मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि गन्ना किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिले. इसको लेकर सरकार ने प्रयास किया है. सरकार ने 'गन्ने का खरीद मूल्य 315 प्रति क्विंटल किया है.

दिल्ली; केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के अमेकिरा दौरे को लेकर वार्ता की. उन्होंने बताया कि सभी मंत्रियों ने पीएम मोदी को ‘अमेरिका और मिस्र के दौरे को लेकर बधाई दी’ है. इस दौरान मंत्री अनुराग ठाकुर ने गन्ना किसानों को केंद्र सरकार द्वारा दिए गए उपहार के बारे में भी जानकारी दी.

मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि गन्ना किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिले. इसको लेकर सरकार ने प्रयास किया है. सरकार ने ‘गन्ने का खरीद मूल्य 315 प्रति क्विंटल किया है. सरकार की नीति में किसानों को प्राथमिकता देना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अन्नदाताओं के पक्षधर रहे हैं.

खेल मंत्री ने कहा कि गन्ना किसानों का पूरा भुगतान किया गया है. किसानों को उनकी उपज का लाभ मिल सके इसके लिए गन्ना किसानों के लिए अहम फैसला लिया गया है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि सरकार ने ‘नेशनल रिसर्च फाउंडेशन’ की स्थापना करने का फैसला लिया है.

Related Articles

Back to top button