अपर्णा यादव की सीएम से मुलाकात पर सांसद डिंपल का बड़ा बयान, बोली- वह पहले भी मिली है और अब भी मिली है…

सपा सांसद डिंपल यादव ने अपर्णा यादव की सीएम से मुलाकात के बाद मैनपुरी BJP प्रत्यासी के रूप में चर्चाओं पर बड़ा बयान दिया है । उन्होनें कहा मुझे इस बात का संज्ञान नही है मै क्षेत्र में हु और वह पहले भी मिली है और अब भी मिली है तो कोई नई बात नही है मैं समझती हूं समाजवादी पार्टी बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है लोगों का सहयोग प्यार साथ मिल रहा है।

सपा सांसद डिंपल यादव ने अपर्णा यादव की सीएम से मुलाकात के बाद मैनपुरी BJP प्रत्यासी के रूप में चर्चाओं पर बड़ा बयान दिया है । उन्होनें कहा मुझे इस बात का संज्ञान नही है मै क्षेत्र में हु और वह पहले भी मिली है और अब भी मिली है तो कोई नई बात नही है मैं समझती हूं समाजवादी पार्टी बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है लोगों का सहयोग प्यार साथ मिल रहा है। वहीं JDU ने एलेक्टरोरल बॉन्ड के सम्बंध में बड़ा अजीब सा जबाव चुनाव आयोग को दिया है की कोई लिफाफा हमारे दफ्तर में छोड़ गया था खोला तो 10 करोड़ के बांड निकले जिस पर डिंपल यादव बोली ये तो जेडीयू का मामला हे और जो भी इलेक्ट्रोरल बॉन्ड को लेकर के सच्चाई सामने आनी चाहिए जो बीजेपी सरकार है जो भी पार्टी जिन्होंने चंदा लिया है इलेक्ट्रोरल बॉन्ड का सिस्टम पहले लेकर के कोन आया था सवाल तो इस बात का उठता है ।

वहीं कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह की कुछ दिन पूर्व दिए गए बयान में जुबान फिसलने पर सपा की जीत बात डिंपल यादव बोली कभी-कभी जो अंदर का अनुभव होता है वह जुबान पर आ जाता है मैं समझती हूं जो बात वह नहीं बोलना चाहते थे वह बोल गए।विरोधी पार्टी अगर प्रत्याशी घोषित करने में समय लगा रही है तो ज़रूर कोई उनके मन में शंका होगी ।

वहीं राहुल गांधी ने ईवीएम पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि राजा की जान ईवीएम में हे जिस पर डिंपल यादव बोली ईवीएम को लेकर लोगों में बहुत असमंजस है बहुत सारे लोग लगातार पिछले चुनाव में लोगों ने यह बात बोली है कि हमने वोट इस पार्टी को दिया था लेकिन हमारा वोट निकला नहीं है तो एक तरह की क्लेरिटी होनी चाहिए भले ही ईवीएम सही हो तो भी लोग चाहते हैं गांव की लोग चाहते हैं शहर के लोग चाहते हैं की बैलट पेपर से चुनाव हो सब जगह वैलेट पेपर से ही चुनाव हो रहे हैं ईवीएम आई थी लेकिन फिर भी वैलेट पेपर से ही चुनाव हो रहे हैं लोगों के मन में एक शंका का भाव है की ईवीएम में जिनको हम वोट डालते हैं उनको वोट नहीं मिलता

वहीं चुनावी बॉन्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने SBI को पूरी जानकारी न देने पर कड़ी फटकार लगाई है जिस पर डिंपल यादव बोली सुप्रीम कोर्ट का इस तरह से इंटरफ्रेंस रहेगा तो बहुत सारी चीज वह लाइन पर आयेंगी जो अभी अव्यस्था दिख रही है हर एक स्टेप पर मैं समझती हूं मेयर वाला भी चुनाव हुआ था अगर सुप्रीम कोर्ट इंटरफेयर नहीं करता तो हमारे जानने वाले भाजपा के जाने वाले बहुत सारे सांसद हैं उन्होंने कहा था जीते तो हम यह मेयर के चुनाव में तो इस तरह से गलत तरीके से चुनाव जीतना सही बात नहीं है ।

Related Articles

Back to top button