मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, ईडी की अर्जी पर 10 दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करेगी पूछताछ

माफिया मुख्तार अंसारी मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। कोर्ट ने ईडी की अर्जी पर कस्टडी रिमांड मंजूर की। मुख्तार अंसारी 10 दिन तक ईडी की कस्टडी में रहेगा। इस दौरान ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करेगी। बता दें, कोर्ट ने ईडी ने 14 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी थी।

प्रयागराज. माफिया मुख्तार अंसारी मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। कोर्ट ने ईडी की अर्जी पर कस्टडी रिमांड मंजूर की। मुख्तार अंसारी 10 दिन तक ईडी की कस्टडी में रहेगा। इस दौरान ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करेगी। बता दें, कोर्ट ने ईडी ने 14 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी थी।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम की अर्जी पर कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को अगले 10 दिनों तक ईडी की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है। 23 दिसंबर की दोपहर 2:00 बजे तक माफिया मुख्तार अंसारी ईडी की कस्टडी में रहेगा। इस दौरान ईडी की टीम माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करेगी।

दरअसल मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी को 7 जनवरी 2023 से पहले कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करना है। ऐसे में मामले के मुख्य अभियुक्त मुख्तार अंसारी का बयान ईडी के लिए बेहद जरूरी है। बुधवार को कोर्ट में 1 घंटे तक सुनवाई चली। हालांकि कोर्ट ने ईडी की अर्जी को मंजूर करते हुए 10 दिनों के लिए मुख्तार अंसारी को ईडी की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button