जेपी नड्डा से मिले राजभर, मंत्रिमंडल विस्तार और लोकसभा सीट को लेकर हुई बात, गरमाई सियासत

मंत्रिमंडल विस्तार और लोकसभा सीट को लेकर ओम प्रकाश राजभर अचानक दिल्ली पहुंचे गए। उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत गरमाने लगा है। क्षेत्रीय पार्टियां सीट को लेकर डिमांड तेज कर दी है। INDIA गठबंधन में ही नहीं, एनडीए के घटक दलों ने भी सीटों को लेकर अपनी डिमांड शुरू कर दी है। इसी बीच भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के अचानक दिल्ली पहुंचने के बाद सियासत गरमा गई है।

मंत्रिमंडल विस्तार और लोकसभा सीट को लेकर ओम प्रकाश राजभर अचानक दिल्ली पहुंचे गए। उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। राजभर ने जेपी नड्डा से मंत्रिमंडल विस्तार, सीट बंटवारे व अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। क्योंकि कल यानी शनिवार को केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के कार्यक्रम में नड्डा लखनऊ में ही रहेंगे। इसलिए आज दिल्ली में हुई राजभर से मीटिंग को अहम माना जा रहा है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर काफी दिनों से चर्चाएं तेज है। ओपी राजभर को भी मंत्री बनने के कयास लगाया जा रहा है। ओपी राजभर ने भी कई मौकों पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा मेरा नाम भी शामिल होगा। 

Related Articles

Back to top button