टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 40वें मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। अफगानिस्तान की इस मैच में हार के साथ ही टीम इंडिया की टी -20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद ख़त्म हो गई है। भारत अब टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है।
इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद अफगानिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए हैं । वहीं न्यूज़ीलैंड ने अफगानिस्तान के 125 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया ।
वहीं अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर न्यूज़ीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है । इसके साथ ही चारो टीमों की सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति साफ हो गई है। सेमीफाइनल में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई है।