
शुक्रवार को यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक दर्दनाक खबर सामने आई. यहां नोएडा के सेक्टर-137 स्थित सुपरटेक इकोसिटी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 69 वर्षीय बुजुर्ग ने फ्लैट के 19 वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक 69 वर्षीय मृतक बुजुर्ग का नाम राजकुमार ममतानी है, जो लंबे समय से बीमार चल रहा था.
शुक्रवार सुबह मृतक ममतानी ने पहले अपनी पत्नी के पैर छुए, माफी मांगी और फिर बिल्डिंग के 19वीं मंजिल से कूद कर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक राजकुमार लंबे समय से बीमार चल रहा था. वह पेट की किसी बिमारी से पीड़ित था. वहीं इन सब जानकारियों के इतर पुलिस कई दूसरे बिंदुओं के आधार पर भी अपनी जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब हो कि मृतक बुजुर्ग नोएडा के सेक्टर-137 स्थित सुपरटेक इकोसिटी के 19 मंजिल पर 1902 नं कमरे में अपनी पत्नी प्रेरणा के साथ रहता था. मिली जानकारी के मुताबिक दंपति की दो बेटियां और एक बेटा है जो दिल्ली और मुंबई में रहते हैं. बहरहाल, पुलिस ने इसकी सुचना मृतक के परिवार के सभी सदस्यों को दे है और मामले में सभी जरुरी बिंदुओं पर जांच भी चल रही है.