महिला विश्व कप 2022 के मैच 20 में आज वेस्टइंडीज और पाकिस्तान हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में भिड़ रहे है। बारिश के चलते देरी होने की वजह से वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 20-20 ओवर का खेला जा रहा है। और वहीं इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज ज्यादा कुछ कर नही पाए जिसके चलते वेस्टइंडीज टीम 20 ओवर में मात्र 7 विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी।
वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने खबर लिखे जाने तक 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 51 रन बना लिये है। और उन्हें 60 गेंदों मे 38 रनों की जरूरत है। बता दे कि वेस्टइंडीज ने अब तक टूर्नामेंट में पांच मैचों में तीन जीत के साथ शानदार प्रदर्शन किया है और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए मजबूत दिख रही है।
दूसरी ओर, पाकिस्तान को अभी टूर्नामेंट में जीत दर्ज करनी है। चार मैचों में चार हार के बाद उन्हें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए यहां से कुछ असाधारण करने की जरूरत होगी। और यह दोनों टींमो के लिए एक महत्वपूर्ण मैच है क्योंकि नॉक-आउट चरण नजदीक आ रहे हैं।