केदारनाथ में दर्शन कर पीएम मोदी पहुंचे बद्रीनाथ, विधि विधान से की बाबा की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम के बाद बद्रीनाथ पहुंचे। केदारनाथ धाम मे पूजा अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से बद्रीनाथ पहुंच कर पूजा अर्चना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम के बाद बद्रीनाथ पहुंचे। केदारनाथ धाम मे पूजा अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से बद्रीनाथ पहुंच कर पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी ने दर्शन पूजन के बाद विकास कार्यों का निरीक्षण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ से निकल कर करीब 11:30 बजे बद्रीनाथ धाम पहुंचें। पीएम मोदी के आगमन को लेकर सभी तरह की तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी। पीएम मोदी ने देवभूमी में दो रोपवे परियोजना का शिलान्यास किया। । पीएम मोदी के साथ में अजय भट्ट और सीएम धामी भी मौजूद हैं। जब तक प्रधानमंत्री मंदिर परिसर में थे तब तक सुरक्षा के मद्देनजर किसी को भी भगवान बद्री विशाल के दर्शनों की अनुमति नहीं दी गई।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सूत्रों के हवाले से एक खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री के उत्तराखंड ने आज रुकने का प्लान था जिसको अब स्थगित कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। माणा गांव में जनसभा का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है, पीएम केवल योजना को शुरू करेंने के लिए माणा गांव जाएंगे।

Related Articles

Back to top button