
डेस्क : हल्द्वानी में रविवार 12 फरवरी को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पूरे जिले में 66 परीक्षा केंद्र हैं जिन पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी साथ ही सीसीटीवी कैमरे और वीडियो कैमरों से भी भर्ती परीक्षा की मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके अलावा परीक्षा केंद्र में तैनात पुलिसकर्मी भी मोबाइल नहीं ले जा पाएंगे, साथ ही परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों की पर्याप्त चेकिंग भी की जाएगी.
हल्द्वानी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 11, 2023
➡पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस ने की तैयारी
➡SSP पंकज भट्ट ने दी परीक्षा में सुरक्षा की जानकारी
➡66 परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेगी पर्याप्त पुलिस फोर्स
➡CCTV कैमरों के साथ वीडियो कैमरे से होगी मॉनिटरिंग#Haldwani
एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि जिले में शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हो उसके लिए पुलिस प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं. गौरतलब है कि पिछले माह पटवारी भर्ती परीक्षा होने के बाद पेपर लीक किए जाने का खुलासा हुआ था और वर्तमान में बेरोजगारों के आंदोलन को देखते हुए भी पुलिस खासा मुस्तैद नजर आ रही है.