स्वामी के विवादित बयान पर प्रमोद कृष्णम का रिएक्शन, बोले- स्वामी का इलाज सीएम योगी के पास !

प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राम के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. कांग्रेस भगवान राम विरोधी नहीं है. स्वामी पर निशाना साधते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा कि स्वामी का इलाज सीएम योगी कर सकते हैं.

अयोध्या- स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है. इस बार उनके बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भगवान के निमंत्रण को अस्वीकार करना ठीक नहीं है.निमंत्रण आए तो जरुर जाना चाहिये. अयोध्या आना गर्व की बात है.

प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राम के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. कांग्रेस भगवान राम विरोधी नहीं है. स्वामी पर निशाना साधते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा कि स्वामी का इलाज सीएम योगी कर सकते हैं.

बता दें कि, स्वामी प्रसाद मौर्य के हाल ही के दो बयानों ने सियासी गलियारें में हलचल बढ़ दी थी.स्वामी ने कारसेवकों पर विवादित टिप्पणी दी थी. उन्होंने कहा था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाकर अपना कर्तव्य निभाया. उन्होंने कारसेवकों को अराजक तत्व करार दिया. स्वामी कासगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद पर बिना न्यायपालिका के निर्देश के, बिना किसी आदेश के अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की थी.उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने संविधान की रक्षा करते हुए गोली चलवाई थी.

इसके अलावा अपने पहले के बयान में सनातन धर्म को लेकर भी स्वामी प्रसाद ने कहा कि हिन्दू एक धोखा है.

Related Articles

Back to top button